गाज़ियाबाद, अगस्त 31 -- गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एंक्लेव सोसाइटी में रविवार को चुनाव अधिकारी ने आरडब्ल्यूए चुनाव को लेकर बैठक ली। चुनाव अधिकारी जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ. राजेश तेवतिया ने लोगों को चुनाव के दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि केवल फर्स्ट ऑनर के नाम ही वोट बनेगी और वहीं चुनाव लड़ सकता है। चुनाव यूपी अपार्टमेंट एक्ट के अनुसार सम्पन्न होंगे। जिन फ्लैट मालिकों की मृत्यु हो चुकी है उनकी पत्नी को वोट डालने का अधिकार मिलेगा। चुनाव में होने वाले समस्त खर्चे आरडब्ल्यूए वहन करेगी। चुनाव की वीडियो रिकॉर्डिंग होगी और लाइव वीडियो मतदान स्थल के बाहर चलेगी। पूर्व आरडब्ल्यूए अध्यक्ष रश्मि चौधरी ने बुर्जुर्गों की वोट घर से ही डाले जाने का सुझाव दिया जिस पर चुनाव अधिकारी ने सहमति जताई। चुनाव अधिकारी ने बताया कि अगले महीन...