बहराइच, मई 1 -- डीएम ने अमीनपुर नगरौर में संचालित वृद्धाश्रम का भी औचक निरीक्षण किया। बुजुर्गों से भोजन,इलाज व देखभाल के बारे में जानकारी ली। कहा कि तीन सदस्यीय टीम गठित कर हर बुजुर्ग की समस्याओं की जानकारी लेकर उनका मौके पर ही निदान कराया जाएगा। सीएमओ को निर्देश दिया कि कैंप लगाकर बुजुर्गों की फुल बॉडी चेकअप कराएं। सभी प्रकार की दवाएं व उपकरण तत्काल उपलब्ध कराएं। मेन्यू के अनुसार भोजन व अन्य व्यवस्था बेहतर मिलने पर आश्रम प्रबंधक दिलीप द्धिवेदी को माता-पिता के समान सेवा करने की सीख दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...