नई दिल्ली, अगस्त 1 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। दुनिया में हालांकि बुजुर्गों की देखभाल को लेकर नीतियां बनी हैं लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार का खतरा लगातार बढ़ रहा है। इसकी वजह सामाजिक ताने-बाने और आर्थिक नीतियों में आए बदलाव हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के जर्नल इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईजेएमआर) की एक शोध रिपोर्ट में यह बात कही गई है। इसमें कहा गया है कि यह बुजुर्गों के कल्याण की राह में सबसे बड़ी चुनौती है। रिपोर्ट के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुजुर्गों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार को रिश्तों में एक बार या बार-बार होने वाली ऐसी हरकत के रूप में परिभाषित किया है, जो वृद्ध को नुकसान या परेशानी पहुंचाती है लेकिन उसके खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं हो पाती। बता दें कि दुनिया ...