भोपाल, अक्टूबर 2 -- बुजुर्गों के खिलाफ अपराध में भी मध्य प्रदेश नंबर 1 राज्य बनकर उभरा है। NCRB के आंकड़ों के मुताबिक साल 2023 में एमपी में बुजुर्गों से जुड़े अपराध के कुल 5738 मामले सामने आए थे, जो देश के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा थे। अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि क्या किसी राज्य या केंद्रशासित प्रदेश में जीरो केस भी दर्ज हुए हैं। अगर हां, तो कहां?बुजुर्गों से जुड़े अपराध में एमपी नंबर 1 सबसे पहले बात करते हैं मध्य प्रदेश की। NCRB रिपोर्ट के मुताबिक बुजुर्गों से जुड़े अपराध के मामले में पूरे देश में कुल 27886 मामले दर्ज किए गए थे। इसमें से सबसे ज्यादा एमपी में दर्ज हुए, यानी 5738 मामले। बीते दो सालों की बात करें तो साल 2022 में 6187 मामले, साल 2021 में कुल 5273 मामले दर्ज किए गए। यह भी पढ़ें- खतरे में बचपन! बच्चों से जुड...