मुंगेर, जून 11 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि मुंगेर व जमालपुर में इनदिनों चोर, उचक्के और बदमाशों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। इनपर नकेल कसने को लेकर मुंगेर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद के निर्देश पर विभिन्न बैंकों में विशेष सर्च अभियान की शुरुआत की गयी। मंगलवार को मुंगेर एसडीपीओ अभिषेक आनंद की अगुवाई में जमालपुर के आधा दर्जन बैंकों में विशेष सर्च अभियान के तहत पूछताछ की गयी। इस दौरान चोर, उचक्कों व बदमाशों के बीच हड़कंप मचा रहा। बिना काम के बैंक में भीड़ लगाए युवकों सहित संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ के साथ साथ पुलिस ने डांट-फटकार भी लगायी। वहीं सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद की अगुवाई में विशेष चेकिंग अभियान भी बैंक परिसर सहित बाहरी परिसर में भी चलाया गया। मौके पर एसडीपीओ ने बताया कि बैंक सहित भीड़ भाड़ इलाकों में चोर, उचक्के और बदमाशों की विशेष नजर बुज...