संतकबीरनगर, दिसम्बर 19 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में कड़ाके की सदी बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को परेशान कर रही है। अस्पताल में सर्दी जुकाम बुखार के साथ साथ पेट दर्द के मरीज आ रहे हैं। वहीं बुजुर्गों को सांस की बीमारी परेशान कर रही है। गंभीर हालत में इलाज के लिए आने वाले बच्चों को वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। सामान्य सर्दी जुकाम बुखार से जूझ रहे बच्चों को ओपीडी में इलाज कर छोड़ दिया जा रहा है। जिला अस्पताल की ओपीडी में सबसे अधिक भीड़ बाल रोग कक्ष के समाने हो रही है। बच्चों को सर्दी होने के साथ सीने में जकड़न हो जा रही है। इसकी वजह से बच्चे सांस नहीं ले पा रहे हैं। बच्चों को सुबह और शाम को नेबुलाइजर करना पड़ रहा है। इसके अलावा बच्चों बच्चे खांसी और बुखार से प्रभावित हो रहे हैं। ठंडक के मौसम में बच्चों को सर...