जमशेदपुर, अक्टूबर 13 -- बुजुर्गों की कल्याणकारी संस्था जीवन ज्योति के बैनर तले मानगो के डिमना रोड में शंकोसाईं-5 नंबर के पास बुजुर्गों के लिए खेल क्यों नहीं कार्यक्रम का ट्रायल शो रविवार सुबह आयोजित किया गया। उसमें मानगो, आदित्यपुर के अलावा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के दर्जनों बुजुर्गों ने हिस्सा लिया। बुजुर्गों के लिए फनी गेम के ट्रायल कार्यक्रम में तीन गेम म्यूजिकल चेयर रेस, इन आउट एवं कलर पहचानो रखे गए थे। दरअसल, सभी की शारीरिक-मानसिक स्थिति को ध्यान में रखकर गेम का चयन किया गया था। बुजुर्गों ने उत्साह के साथ इन खेलों में हिस्सा लिया। अलग-अलग गेम में भाग लेकर बुजुर्ग बेहद उत्साहित नजर आए। म्यूजिकल चेयर रेस गेम में मून सिटी के सुनील प्रसाद श्रीवास्तव प्रथम, विश्वनाथ प्रसाद सिंह दूसरे एवं वीआईपी अपार्टमेंट के आरबी सहाय तीसरे स्थान पर रहे।...