हल्द्वानी, जून 28 -- हल्द्वानी। श्री आनंद आश्रम संस्था के बुज़ुर्गों, पदाधिकारियों व स्टाफ ने अपनी माताओं के नाम पर एक-एक पौधा रोपित कर पर्यावरण के प्रति प्रेम और कर्तव्य का संदेश दिया। बाबा नीब करौरी वृद्धाश्रम के पास जंगलात चौकी क्षेत्र में जामुन, नीम, गिलोय, बरगद, शहतूत, नींबू, बेलपत्री, गुलर और गुलमोहर जैसे पौधे लगाए गए। इस कार्य में संस्था की अध्यक्ष कनक चंद, उपाध्यक्ष कासनी मैन, मदन सिंह बिष्ट, योगेश आर्या और वृद्धाश्रम के बुजुर्गों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...