गोरखपुर, अक्टूबर 12 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गठिया को आमतौर पर बुजुर्गों की बीमारी माना जाता है, लेकिन यह पूरी तरह सच नहीं है। यह बीमारी बच्चों को भी हो सकती है। खास तौर पर अगर गर्भवती को जोड़ों में दर्द और गठिया की समस्या है तो होने वाले बच्चों में भी यह बीमारी हो सकती है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के हड्डी रोग के विभागाध्यक्ष डॉ. पवन प्रधान ने बताया कि बच्चों में गठिया के मामले अब सामने आ रहे हैं। एक लाख में 14 बच्चे गठिया के पीड़ित होते हैं। ऑर्थोपेडिक के डॉ. सुरेंद्र कुमार ने बताया कि युवा और किशोर में गठिया के मामले सामने आ रहे हैं। इसकी वजह गलत पोश्चर से बैठना है। खासतौर से लैपटॉप व कंप्यूटर का प्रयोग करते समय युवा सही पोश्चर से नहीं बैठते। इसका खामयाजा उन्हें जोड़ों के दर्द में भुगतना पड़ता है। खून की जांच से पता चलेगा गठिया हड्डी र...