चमोली, सितम्बर 7 -- पुलिस ने शाम को सैर पर निकले वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर उन्हें साइबर अपराधों के नए तरीकों की जानकारी दी। कहा गया कि डिजिटल युग में साइबर अपराधी भोले भाले लोगों को निशाना बना रहे हैं। अब चमोली पुलिस की जागरूकता मुहिम इन्हें ढाल प्रदान कर रही है। पुलिस ने लोगों को समझाया कि अनजान कॉल करने वालों से ओटीपी, बैंक डिटेल और पिन साझा न करें। किसी भी संदिग्ध लिंक या लुभावने ऑफर पर क्लिक न करें। डिजिटल अरेस्ट या केवाईसी अपडेट के नाम पर धोखा देने वालों से सावधान रहें। संदिग्ध हालात में तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन से संपर्क करें। इस दौरान बुजुर्गों ने पुलिस की इस पहल की सराहना कर कहा कि ऐसे अभियानों से उन्हें आत्मविश्वास और साइबर अपराधियों से मुकाबला करने का हौसला मिलता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...