नोएडा, नवम्बर 21 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। बुजुर्गों के बढ़ते साइबर ठगी के मामलों पर लगाम लगाने के लिए शुक्रवार को सेक्टर-108 स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभागार में डिजिटल सुरक्षा मिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बुुजुर्गों को साइबर अपराध के तरीकों और उनसे बचने के उपायों की जानकारी दी गई। एडिशनल डीसीपी साइबर शैव्या गोयल ने बताया कि जिले में साइबर अपराधों की रोकथाम और लोगों को साइबर खतरों के प्रति जागरूक करने के लिए डिजिटल सुरक्षा मिशन विषय पर एसबीआई कार्ड्स के साथ एक विशेष जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अधिकारियों ने लोगों को ऑनलाइन बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड व यूपीआई धोखाधड़ी से बचने के तरीके, ओटीपी/पासवर्ड/कार्ड विवरण साझा न करने के महत्व पर विस्तृत चर्चा की। डिजिटल भुगतान का सुरक्षित उपयोग एवं संदिग्ध गतिविधि ...