सीतापुर, सितम्बर 25 -- सीतापुर, संवाददाता। वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण तथा कल्याण को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डीएम अभिषेक आनंद ने की। इस दौरान डीएम ने कहा कि वृद्धा आश्रम में रहने वाले वृद्धजनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जायें एवं उन्हें चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध करायी जाये। वृद्धावस्था पेंशन का लाभ समय से उपलब्धता कराना सुनिश्चित किया जाये, जिन वृद्धजनों की वृद्धावस्था पेंशन नहीं बनी है, उन्हें पेंशन का लाभ उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि मच्छरों के प्रकोप से बचाव हेतु सभी वृ़द्धा आश्रम में मच्छरदानी उपलब्ध करायी जाये तथा सभी वृद्धजनों का आयुष्मान कार्ड भी जारी कराया जाये। साथ ही वृद्धा आश्रम में दिये जाने वाले भोजन की जानकारी लेते ह...