जमशेदपुर, अगस्त 4 -- जिले के सभी बुजुर्गों को महीने में एक बार जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के कार्यालय, भुइयांडीह स्थित नया कोर्ट में जरूर आना चाहिए। डालसा परिवार उनकी समस्याओं को सुनने को तैयार बैठा है। ये बातें डालसा के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने जीवन ज्योति के धतकीडीह स्थित कानूनी जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रविवार को कहीं। कार्यक्रम का विषय बुजुर्गों के कानूनी अधिकार था। सचिव ने कहा कि डालसा में कोई शुल्क नहीं है। बुजुर्गों के अकेलेपन को दूर करने एवं उनकी घरेलू हिंसा या परेशानी से उबारने में डालसा परिवार उन्हें भरपूर मदद करेगा। उन्होंने बुजुर्गों का आह्वान करते हुए कहा कि किसी मामले में थाने में यदि कोई परेशानी होती हो तो हर थाने में डालसा के प्रतिनिधि मौजूद रहते हैं, उनसे सहयोग प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि बुजुर्गों...