हल्द्वानी, जून 28 -- धार्मिक पर्यटन :: - 2024-25 में 61 बुजुर्गों ने की तीर्थ यात्रा - 2023- 24 में 26 बुजुर्गों ने पूरी की थी यात्रा - जागेश्वर, गंगोलीहाट, हरिद्वार, गंगोत्री, बैजनाथ आदि तीर्थ स्थलों की कराई जाती है यात्रा नैनीताल, संवाददाता। स्थानीय तीर्थ स्थलों के दर्शन करने वाले बुजुर्गों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वर्ष 2023-24 के सापेक्ष 2024-25 में दोगुने से अधिक बुजुर्गों ने स्थानीय तीर्थों के दर्शन किए। उन्हें तीर्थाटन योजना के तहत यह सुविधा मिल रही है। तीन सालों में अब तक 87 बुजुर्ग इस योजना का लाभ ले चुके हैं। इस साल 130 बुजुर्गों ने पंजीकरण कराया है। पर्यटन विभाग की 'मेरे बुजुर्ग, मेरा तीर्थ दीनदयाल उपाध्याय तीर्थाटन योजना के तहत हर साल बुजुर्गों को निशुल्क तीर्थ यात्रा कराई जाती है। 2018 से संचालित योजना के तहत विभाग में ऑफल...