रुडकी, जून 15 -- शहर के एक होटल में वरिष्ठ नागरिक परिषद की ओर से रविवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची नगर निगम की महापौर अनीता अग्रवाल कहा कि युवा बुजुर्गों को उचित सम्मान दें और उन्हें बोझ न समझें। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ जन अनुभवी होते हैं और समाज का मार्गदर्शन करते हैं। समाज को भी उनका सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विनोद कुमार शर्मा ने महापौर से अनुरोध किया कि बुजुर्गों के कल्याण के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को रुड़की में भी प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जाए। सह संयोजक हर्ष प्रकाश काला ने शहर में बुजुर्गों के लिए जल्द डे केयर सेंटर खोलने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...