मुरादाबाद, जुलाई 23 -- सोशल मीडिया पर चैटिंग के दौरान हनी ट्रैप करने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने बुधवार को दो महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। गैंग ने रिटायर्ड कर्मचारी को फंसा कर दस लाख की रंगदारी मांगी थी। गिरोह के सरगना सोनू समेत दो लोग फरार है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। गिरफ्तार लोगों में एक राहुल शर्मा पर गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट समेत आठ गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं उसके साथी राधेश्याम पर भी सात मुकदमे दर्ज हैं। एक अन्य महिला साथी महक पिता की हत्या कर चुकी है, जिसमें वह जेल जा चुकी है। पुलिस लाइन सभागार में बुधवार को एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने प्रेसवार्ता में गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि चार हफ्ते पहले ठाकुरद्वारा के रहने वाले पीड़ित रिटायर्ड कर्मी को एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाली यु...