मुजफ्फरपुर, फरवरी 23 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल में रहने वाले बुजुर्गों को अब दीदी की रसोई का भोजन परोसा जाएगा। एक बुजुर्ग के भोजन पर मासिक 2300 रुपए खर्च होंगे। रसोई के नियमित संचालन को देखते हुए बुजुर्गों की संख्या कम रहने पर भी न्यूनतम पांच वृद्धजन के मासिक भोजन के भुगतान के बराबर 11.5 हजार दिए जाएंगे। आश्रय स्थल में रहने वाले बुजुर्गों की पांच से अधिक संख्या होने पर वास्तविक बिल (विपत्र) के जरिए भुगतान होगा। दरअसल, जीविका (शहरी) की ओर से दीदी की रसोई का संचालन किया जाता है। पहले से राज्य सरकार के विभिन्न संस्थानों में दीदी की रसोई के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। बिहार खरीद अधिमानता नीति 2024 के तहत स्थानीय आपूर्तिकर्ता या सेवादाताओं की प्राथमिकता के प्रावधान को देखते हुए सरकार ने वृद्धजन आश...