संतकबीरनगर, दिसम्बर 4 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बुजुर्गों को गठिया और जोड़ों का दर्द परेशान कर रहा है। ठंडक का मौसम आते ही शरीर के नसों में सिकुड़न के साथ शरीर अकड़ने लगती हैं। जवानी के दिनों में लगी चोट बुढ़ापे में परेशान कर रही है। घुटनों में दर्द की वजह से लोगों को उठने बैठने में भी तकलीफ हो रही है। इसी के साथ सर्वाइकल और स्पांडिलाइिस रोगियों की तादाद बढ़ जाती है। सबसे अधिक समस्या बुजुर्गों को होती हैं। उनके उठने-बैठने में भी परेशानी होती है। योग और फिजियोथिरैपी के अलावा कुछ दवाओं का प्रयोग कर लोग स्वस्थ रह सकते हैं। सर्वाइकल की बीमारी होने पर गर्दन में दर्द और अकड़न आ जाती है। सिरदर्द, चक्कर आना और गर्दन को हिलाने में कठिनाई होने लगती है। इसके अलावा, बाहों, हाथों, पैरों या उंगलियों में झुनझुनी, सुन्नता या कमज...