फतेहपुर, जनवरी 4 -- फतेहपुर। पूर्व सैनिक उत्थन एवं लोक कल्याण समिति की मासिक बैठक का आयोजन शादीपुर में आयोजित की गई। जिसमें वृद्धाश्रम की बुजुर्गों को उनके घर वापसी कराए जाने के साथ ही प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर शांति व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत इंस्पेक्टर कोतवाली तारकेश्वर राय ने दीप प्रज्जवलित कर की। कहा कि किसी भी पूर्व सैनिक को समस्या होने पर उनसे संपर्क किया जा सकता है, जिस पर वरीयता के आधार पर समस्या का समाधान कराया जाएगा। उन्होंने मौके पर ही दो लोगो की समस्याओं का समाधान कराया। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि पूर्व सैनिक पुलिस के साथ मंदिर आदि में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शांति व्यवस्था के लिए सहभागिता निभाएं। जिस पर अध्यक्ष विद्याभूषण तिवारी ने उन्हे आश्वस्त करते हुए जल्द ही पूर्व सैनिकों की लि...