दरभंगा, जनवरी 9 -- वृद्धावस्था पेंशन के लिए जीवन प्रमाणीकरण के लिए अब नए सिरे से आवेदन की प्रक्रिया का निर्देश दिया गया है। इससे बुजुर्गों की परेशानियां बढ़ गई हैं। कड़ाके की ठंड के बीच वृद्धजनों को पेंशन जीवन प्रमाणीकरण के लिए दौड़ लगानी पड़ रही है। जानकारी के अभाव में कई बुजुर्गों को साइबर कैफे में भी जाते हुए देखा जा रहा है। यह स्थिति न केवल उनके लिए शारीरिक और मानसिक रूप से कष्टदायक साबित हो रही है, बल्कि आर्थिक रूप से भी उन्हें दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। साइबर कैफे संचालकों द्वारा मनमानी राशि वसूले जाने की शिकायतें भी लगातार सामने आ रही हैं। लोग वार्ड स्तर पर इसकी व्यवस्था करने की सरकार से मांग कर रहे हैं। सरकार की ओर से वृद्धावस्था पेंशन के लिए जीवन प्रमाणीकरण के लिए नए सिरे से आवेदन की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू किए जाने के बाद जिल...