शामली, जून 16 -- विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार दिवस पर विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को उनके मौलिक एवं विधिक अधिकारों की जानकारी दी गई। रविवार को उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली के तत्वावधान में झिंझाना में स्थित वृद्धाश्रम में विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बुजुर्गों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों तथा उनके मौलिक एवं विधिक अधिकारो के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के डिफेंस काउंसिल आलोक चौहान व तरुण मित्तल द्वारा बुजुर्गों को उनके विधिक और मौलिक अधिकारों से अवगत कराया गया। समाज कल्याण विभाग की काउंसलर प्रिंसी चौधरी, नी...