नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। डिजिटल अरेस्ट जैसे साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने राजधानी के सभी पुलिस थानों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए जागरुकता सत्र आयोजित किए। साइबर यूनिट-आईएफएसओ और सभी जिलों की पुलिस के सहयोग से एक साथ हुए इन सत्रों में डिजिटल गिरफ्तारी की साजिशों और उनसे बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिल्ली पुलिस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी किया गया। थानों और 250 स्क्रीन वाली इकाइयों में विशेष व्यवस्था की गई, जहां बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। प्रतिभागियों को शैक्षिक पंफलेट, स्टैंडी और पोस्टर उपलब्ध कराए गए। पुलिस ने स्पष्ट किया कि 'डिजिटल अरेस्ट' जैसी कोई कानूनी अवधारणा नहीं है और संदिग्ध कॉल पर सतर्क रहने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...