नई दिल्ली, मई 3 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में रहने वाले 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को वय वंदना कार्ड के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे। बुजुर्गों की सुविधा को ध्यान में रखते शनिवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक-एक मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सरकार की ओर से चलाई जा रही ये मोबाइल वैन खुद बुजुर्गों के मोहल्ले में पहुंचकर उनका पंजीकरण कर वय वंदना कार्ड सौंपेगी। दिल्ली में रहने वाले बुजुर्ग नागरिकों की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को हल करने के लिए सरकार ने बीते दिनों वय वंदना योजना शुरू की थी। अब योजना के लिए बुजुर्गों के पंजीकरण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। बुजुर्गों को पंजीकरण और कार्ड के लिए भटकना न पड़े, इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने मोबाइल वैन को वि...