रिषिकेष, अक्टूबर 1 -- मेरा युवा भारत कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से बुधवार को केशवपुरी राजीवनगर में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया। बुजुर्गों को सरकार की ओर से उनके लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। मेरा युवा भारत के स्वयंसेवक आसिफ हसन और सभासद अमित कुमार ने बुजुर्गों के साथ केक काटा। सभासद अमित कुमार ने कहा कि बुजुर्गों को सम्मान बेहद जरूरी है। कुछ लोग अपने माता-पिता को वृद्धा आश्रम में छोड़ देते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। मेरा युवा भारत के स्वयंसेवक आसिफ हसन ने कहा कि बुजुर्गों से बच्चों जैसा प्यार करना चाहिए। उनके साथ बातें करनी चाहिए। उन्होंने बुजुर्गों को सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं जैसे वृद्ध पेंशन, रोडवेज की बसों में निःशुल्क आवागमन आदि के बारे में भी बताया गया। मौके पर अधिवक्ता शाहदाब हसन आद...