गुड़गांव, अगस्त 18 -- गुरुग्राम। केंद्रीय सामाजिक न्याय-अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि बुजुर्गों का अपनी नई पीढ़ी के साथ जो भावनात्मक जुड़ाव होता है, वह केवल और केवल भारतीय संस्कृति में ही संभव है। यही कारण है कि हमारी संस्कृति में बुजुर्गों को परिवार का आधार और उन्हें अकेलेपन का शिकार न होने दें। केंद्रीय मंत्री रविवार को गुरुग्राम के बहोड़ा कला के ब्रह्मकुमारी के ओम शांति रिट्रीट सेंटर में आयोजित संगम-गौरवपूर्ण वृद्धावस्था एवं सम्मानित जीवन के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे। वीरेंद्र कुमार ने कहा कि भारतीय संस्कृति में संयुक्त परिवार की परंपरा रही है, जहां माता-पिता और बुजुर्गों की सेवा करना परिवार के प्रत्येक सदस्य की सामूहिक और नैतिक जिम्मेदारी होती है। परंपरा में कार्यों का विभाजन अवश्य होता है, लेकिन पारिवारिक जिम्...