जमशेदपुर, जून 18 -- अकेले रह रहे बुजुर्गों को अकेलापन एवं अवसाद से निकालने के विषय पर माधवबाग कॉलोनी में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें अनेक बुजुर्गों ने हिस्सा लिया और दुखभरी कहानी शेयर की। यह आयोजन बुजुर्गों की कल्याणकारी संस्था जीवन ज्योति की ओर से किया गया। संस्था के सदस्य एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि ऐसे बुजुर्गों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे धीरे-धीरे दूसरे गंभीर बीमारी के शिकार हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को अकेला होने का अहसास ना होने दें। उन्हें परिवार और दोस्तों के साथ नियमित संपर्क बनाए में मदद करें। सामुदायिक केंद्रों, धार्मिक आयोजनों, या वरिष्ठ नागरिक क्लबों में उन्हें शामिल करने की कोशिश की जाए। बैठक में रोटी बैंक के चेयरमैन मनोज मिश्रा ने बताया कि अकेलापन के शिकार बुजुर्गों को लेकर संस्था ...