गाजीपुर, जून 17 -- गाजीपुर, संवाददाता। वृद्धजन आवास लंगड़पुर, छावनी लाईन, में विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस के अवसर पर पूर्णकालिक सचिव विजय कुमार की मौजूदगी में सोमवार को जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें वृद्धजनों के अधिकारों की जानकारी दी गयी। पूर्णकालिक सचिव विजय कुमार ने बताया कि बुजुर्गों के साथ मौखिक, शारीरिक या भावनात्मक दुर्व्यवहार को रोकना और उनके अधिकारों की रक्षा करना है। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग समाज की रीढ़ होते है, उनका सम्मान करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने बड़ों के साथ समय बिताएं, उनसे प्रेम करें और उनका आदर करें। उन्होने वृद्धाश्रम के संचालक को परिसर में साफ-सफाई एवं स्वच्छ पानी व मीनू के अनुसार भोजन एवं कपड़ा तथा समुचित प्रबंध के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। ...