हरदोई, अक्टूबर 1 -- हरदोई। सवर्ण चेतना सभा के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस की पूर्व सन्ध्या पर मुड़रुखेड़ा में वरिष्ठ नागरिक आशीर्वाद समागम हुआ। वरिष्ठ जनों को श्रेष्ठ वयोवृद्ध श्री सम्मान से सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि बुजुर्गो से बढ़कर कोई तीर्थ नहीं होता है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप भाजपा नेता सवर्ण चेतना सभा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. आदर्श दीपक मिश्र व वरिष्ठ शिक्षाविद नारायण प्रसाद शुक्ला ने अध्यक्षता की। आयोजन मुलायम सिंह यादव ने किया। डाॅ. आदर्श दीपक मिश्र ने कहा कि बुजुर्गों का सम्मान हमारे जीवन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वे हमारे अनुभव संस्कृति और जीवन मुल्यों की सच्ची धरोहर है। बुजुर्गों का आशीर्वाद हमारे जीवन का सबसे बड़ा वरदान है। उनका स्नेह और अनुभव हमारे लिए एक मशाल की तरह है। वे हमारे संस्कारों की नीव औ...