शाहजहांपुर, नवम्बर 30 -- जैतीपुर में वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के समाधान और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से ब्लॉक स्तरीय कमेटी का गठन किया गया। बैठक में पदाधिकारियों ने बुजुर्गों के सम्मान, सुरक्षा और अधिकारों के लिए संयुक्त रूप से काम करने का संकल्प लिया। सोसाइटी के महामंत्री रामस्वरूप ने बताया कि संगठन आयुष्मान कार्ड, पेंशन, चिकित्सा सहायता और सुरक्षा योजनाओं से जुड़े मामलों को प्रशासन तक पहुंचाकर समाधान कराएगा। उन्होंने कहा कि कई बुजुर्ग जानकारी या दस्तावेज़ के अभाव में योजनाओं से वंचित रह जाते हैं। अवधेश सिंह, नरेंद्र पाल सिंह, लालू राम यादव सहित कई वरिष्ठ नागरिक बैठक में मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...