अलीगढ़, अप्रैल 21 -- समाजसेवी 44 बुजुर्गों का किया गया सम्मान भागवत आचार्य ने किया स्मारिका का विमोचन अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। श्री वार्ष्णेय मंदिर का 25 वां पाटोत्सव एवं रजत जयंती समारोह का रविवार को विशाल भंडारे के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर भागवत आचार्य ने श्री वार्ष्णेय मंदिर में रजत जयंती स्मारिका का विमोचन किया। प्रवक्ता भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने बताया कि सुबह 11 बजे से समाज के सत्तर वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 44 समाजसेवी बुजुर्गों का सम्मान किया गया। बुजुर्गों का सम्मान शाल ओढ़ाकर, चंदन तिलक लगाने के साथ श्रीमद् भागवद गीता, माला, ज्ञान गंगा पुस्तक, पटका पहनाकर, छप्पन भोग प्रसाद प्रदान कर किया गया। समारोह का शुभारंभ प्रमुख समाजसेवी एलडी वार्ष्णेय, राधेश्याम गुप्ता स्क्रैप वाले, एड. आकाशदीप वार्ष्णेय, विष्णु भैया, पार्षद अलका गुप्त...