हरिद्वार, अगस्त 21 -- विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने ज्वालापुर रेलवे स्टेशन परिसर में बैठक की। इसमें अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने कहा कि विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाने का तभी महत्व है जब सरकार वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान भी दे। उन्होंने कहा कि 2007 अध्यादेश में प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश है कि निराश्रित, असहाय वृद्धजनों के लिए वृद्धाश्रम की व्यवस्था कर उनके भरण पोषण सुनिश्चित करे। जिले के सलेमपुर में वृद्धाश्रम खोलने का आदेश कब से आया हुआ है लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से कार्य लटका हुआ है। अगर बच्चे या अन्य रिश्तेदारों के नाम उनकी संपत्ति हो जाती है तो उन्हें दस हजार रुपए महीना भरण पोषण के लिए प्रदान करे ऐसा नहीं होने पर संपत्ति पुनः वृद्धजन को वापस मिले। उन्होंने कहा कि वृद्धजनों के उत्तराखंड प्रदेश सरक...