नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी के वरिष्ठ नागरिकों के सम्मानपूर्ण जीवन सुनिश्चित करने के लिए नई योजनाओं पर काम कर रही है। दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविंदर इंद्राज सिंह ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर बवाना में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वृद्धाश्रमों में मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए वरिष्ठ नागरिकों के लिए मनोरंजन केंद्र स्थापित करने की योजना बनाई जा रही है। मंत्री रविंदर इंद्राज सिंह ने कहा कि रिटायर बाद सलाह का भी विस्तार किया जाएगा। बेहतर मानसिक स्वास्थ्य के लिए सरकार मनोरंजन केंद्रों के विकास पर 20 करोड़ रुपये खर्च करेगी। दिल्ली में सेवा पखवाड़े के दौरान वरिष्ठ नागरिकों के लिए 50 हजार नई पेंशन जगहें बनाई गई हैं। पश्चिम विहार स्थित सावित्रीबाई फुले वृद्धाश्रम 96 निवास...