रामगढ़, मई 15 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। कोयलांचल भुरकुंडा सहित आसपास के कोलियरी क्षेत्रों में हालिया दिनों हुए आपराधिक घटना पर वरिष्ठ नागरिक मंच ने चिंता जाहिर की है। मंच के अध्यक्ष अशोक कुमार चौहान ने कहा कि उम्र के आखिरी पड़ाव में बुजुर्ग सुकून का पल जीना चाहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। विगत कुछ दिनों में कई बुजुर्ग चोरी व छिनतई की घटना के शिकार बने हैं। रिवर साईड निवासी सेवानिवृत सीसीएलकर्मी एमएम झा कुछ दिनों के लिए गांव क्या गए, उनके आवास में चोरी हो गई। रवि वर्मा और सयाल निवासी रवींद्र राम के घर भी चोरी हुई। यही नहीं, बुधवार को दिनदहाड़े उच्चकों ने बुजुर्ग महिला शांति देवी से 50 हजार रुपए छीन लिए। अशोक चौहान ने कहा कि ऐसे माहौल में बुजुर्ग क्या करें। पुलिस-प्रशासन को इस संदर्भ में गाइडलाइन जारी करना चाहिए, ताकि भविष्य में कोई ...