वाराणसी, दिसम्बर 19 -- चौबेपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सुंगुलपुर गांव में शुक्रवार को स्वास्थ्य शिविर लगा। इस दौरान आईएमएस (बीएचयू) के न्यूरोलॉजी विभाग के प्रो. विजयनाथ मिश्रा ने 75 मरीजों को नि:शुल्क परामर्श दिया। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के लिए गांव स्तर पर समूह बनाने की जरूरत है। आज सबसे बड़ी समस्या बुजुर्गों का अकेलापन और उपेक्षा है। यदि गांव या मोहल्ले में बुजुर्गों के सक्रिय समूह हों, तो उनकी नियमित निगरानी हो सकती है, दवाइयों और स्वास्थ्य पर ध्यान रखा जा सकता है। आपात स्थिति में तुरंत मदद मिल सकती है। ऐसे समूह ब्रेन हेमरेज या लकवे की स्थिति में शुरुआती समय में सही निर्णय लेने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। जीन वैज्ञानिक प्रो. ज्ञानेश्वर चौबे ने कहा कि क्षेत्र में न्यूरोलॉजी सेवाओं की कमी को देखते हुए यह पहल की गई। शिविर में ब्रेन हेमरे...