सिमडेगा, जनवरी 3 -- पाकरटांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड के डोभापानी में शनिवार को नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह विधायक भूषण बाड़ा एवं महिला जिलाध्यक्ष सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक ने गांव के बुजुर्गो के बीच कंबल और साड़ी का वितरण किया। मौके पर विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि नववर्ष हमें आपसी प्रेम, भाईचारे और सेवा के संकल्प को और मजबूत करने का संदेश देता है। समाज के बुजुर्ग हमारे मार्गदर्शक हैं। उनके सम्मान और देखभाल से ही स्वस्थ और संस्कारवान समाज का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि सरकार और जनप्रतिनिधि का दायित्व है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। वहीं जोसिमा खाखा ने अपने संबोधन में कहा कि समाज की मजबूती महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं क...