अलीगढ़, अगस्त 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आयुष्मान भारत योजना अब सीधे बुजुर्गों के दरवाजे तक दस्तक दे रही है। संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के तहत भी 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को गोल्डन कार्ड से जोड़ने का कार्य चल रहा है। अब तक 37,262 बुजुर्गों के गोल्डन कार्ड बन चुके हैं। इनमें 2556 बुजुर्गों के कार्ड इन अभियानों में बनाए गए। बुजुर्गों को योजना से जोड़ने में अलीगढ़ प्रदेश में पांचवे स्थान पर है। अभियान के दौरान स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर पात्र बुजुर्गों को चिह्नित कर रहे हैं। मौके पर ही इनके गोल्डन कार्ड बनवा भी रहे हैं। गोल्डन कार्ड बनने से बुजुर्गों को पांच लाख रुपये तक का निशुल्क स्वास्थ्य कवर मिलेगा। इस पहल से उन बुजुर्गों को सबसे अधिक राहत मिलेगी, जो आर्थिक तंगी के कारण बड़े इलाज से वंचित रह जाते थे। आयुष्मान भारत योजना स...