जमशेदपुर, अगस्त 2 -- बुजुर्गों के कानूनी अधिकार विषय पर धतकीडीह स्थित सामुदायिक भवन में जीवन ज्योति संस्था की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन अपराह्न 3.30 बजे से किया गया है। उक्त कार्यक्रम में जमशेदपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धर्मेंद्र कुमार तथा टाटा स्टील के अर्बन सर्विसेस के हेड केशव रंजन भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में बुजुर्गों के अधिकार सहित उन पर लगातार हो रही घरेलू हिंसा को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। कार्यक्रम में जीवन ज्योति के अध्यक्ष एवं एमजीएम के पूर्व अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार और महासचिव मनोज मिश्रा ने शहर के लोगों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...