लखीसराय, अप्रैल 11 -- लखीसराय। शहर सहित जिले के विभन्नि क्षेत्र से इलाज के लिए आने वाले बुजुर्ग मरीज के लिए 15 लाख की लागत से सदर अस्पताल में बनाया गया विशेष वार्ड का लाभ लाभुक स्वास्थ्य विभाग सुनश्चिति नहीं पाया है। लाभुक को मजबूरन आम मरीज के साथ अपना इलाज कराना पड़ रहा है। जिसमें उन्हें काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। जबकि उम्र दराज बुजुर्ग मरीज के बेहतर इलाज व देखभाल के लिहाज से राज्य के अन्य जिला के साथ सदर अस्पताल में जिरियाट्रिक वार्ड का नर्मिाण कराया था। मगर विभागीय उदासीनता के कारण लगभग चार वर्ष पूर्व तत्कालीन सीएस डॉ आत्मानंद के कार्यकाल में लगभग 15 लाख रुपए की लागत से तैयार बुजुर्ग मरीज के लिए विशेष रूप से 10 बेड का जिरियाट्रिक वार्ड में अभी तक एक भी लाभार्थी को इलाज मुनासिब नहीं हो सका है। हालांकि इस दौरान इमरजेंसी की स...