लखनऊ, फरवरी 21 -- 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को अब आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग पार्षद और ग्राम प्रधानों समेत अन्य जनप्रतिनिधियों की मदद से आयुष्मान कार्ड बनवाने का बड़े पैमाने पर अभियान चलाएगा। इसके लिए विभाग जन प्रतिनिधियों के साथ कुछ निजी संस्थाओं से भी संपर्क करने की कोशिश में जुटा है। केंद्र व राज्य सरकार की ओर से आयुष्मान योजना से ज्यादातर लोगों को लाभांवित कराने की योजना चल रही है। इस योजना के तहत लाभार्थी को साल में पांच लाख रुपए तक का इलाज नि:शुल्क मुहैया कराया जाता है। सरकार ने इस योजना का लाभ 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को भी देने का फैसला लिया है। बुजुर्गों को इसका लाभ दिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदारी दी गई। नौकरी के संकट से जूझ रहे आयुष्मान मित्र भी अस्पतालों में भी इस क...