बरेली, सितम्बर 1 -- डॉ. रिजवाना बी लिखित कहानी द्वन्द पर आधारित नाटक द्वन्द का मंचन रविवार को एसआरएमएस रिद्धिमा के प्रेक्षागृह में हुआ। कहानी को नाट्य रूपान्तर डॉ. रिजवाना बी और अश्वनी कुमार ने किए। विनायक कुमार श्रीवास्तव निर्देशित यह नाटक दो परिवारों पर केंद्रित रहा। जिसमें एक परिवार खुशहाल है और दूसरा दुखी। खुशहाल परिवार में राम नाथ मिश्रा जी अपनी पत्नी गीता, अपने बेटा अमित, बहु नीलम और पोती शुभी के साथ रहते हैं। दूसरी तरफ विवेक का परिवार है। इस परिवार में विवेक की पत्नी रीना, बेटी शुभी और विवेक के मां- पिता यानि शुभी के दादा और दादी रहते हैं। दादा सरकारी नौकरी से रिटायर हो चुके हैं। बेटा विवेक और बहु उनको कोई सम्मान नहीं देते और न ही समय ही देते हैं। इससे दोनों बुजुर्ग बहुत अकेलापन महसूस करते है। सभी को चाहे बुजुर्ग हों या उनकी संतान ...