देहरादून, दिसम्बर 19 -- हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर सिडकुल में वरिष्ठ नागरिकों और वृद्धजनों की सुरक्षा, सम्मान व कुशलक्षेम को लेकर हरिद्वार पुलिस ने अभियान चलाया। सिडकुल पुलिस ने क्षेत्र स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर वहां निवासरत बुजुर्गों से मुलाकात की और उनकी कुशलक्षेम ली। पुलिस टीम ने बीट बुक के अनुसार आवश्यक जानकारी जुटाते हुए बुजुर्गों से बातचीत की और उनकी समस्याओं व जरूरतों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान बुजुर्गों को किसी भी प्रकार की परेशानी या आपात स्थिति में तुरंत आपातकालीन नंबर 112 अथवा स्थानीय पुलिस से संपर्क करने के बारे में जागरूक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...