महाराजगंज, नवम्बर 18 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में सचिव सुनील कुमार नागर की अध्यक्षता में वरिष्ठ नागरिकों में जागरूकता को लेकर फरेन्दा क्षेत्र के गणेशपुर स्थित आधारशिला वृद्धाश्रम में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव सुनील कुमार नागर ने कहा कि अधिनियम 2007 के अंतर्गत माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक अपने भरण-पोषण को लेकर प्राधिकरण में आवेदन कर सकते हैं। अधिनियम में त्वरित गति से सुनवाई का प्रावधान है। साथ ही वृद्धजनों के लिए सुरक्षा, सम्मान और संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करना समाज का नैतिक दायित्व भी है। शिविर के दौरान वृद्धजनों के साथ संवाद सत्र, प्रश्न-उत्तर तथा सुझाव भी लिया गया। इस अवसर पर प्रबंधक प्रदीप कटियार, अधिकार मित्र कलिका सिंह, दीपक पाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...