बोकारो, जुलाई 5 -- बोकारो, प्रतिनिधि। जनता दरबार में जोधाडीह मोड़ निवासी बुजुर्ग महिला गायत्री देवी ने अपने ही परिवार के सदस्यों द्वारा प्रताड़ना की पीड़ा साझा की। उन्होंने अपने मझले बेटे मनोज साव द्वारा आय दिन मार-पीट करने की बात कहीं। वहीं, एक दूसरे मामले में चास निवासी महिला जो ससुराल स्थित अपने मकान में रह रही है, उसका पति व परिवार के अन्य सदस्य उसे एवं उसके दो बच्चों को छोड़ चले गए हैं। पति दूसरी शादी करने जा रहा है। वहीं, अब उसे घर खाली करने का पति एवं उसके परिवार के सदस्यों ने अल्टीमेटम दिया है। इस पर उपायुक्त अजय नाथ झा ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह अत्यंत दुखद है कि मां को उसके ही बच्चे प्रताड़ित करें, या पति अपनी पत्नी व बच्चों को बेसहारा छोड़ दे। यह सामाजिक असंवेदनशीलता अच्छा नहीं है। ऐसे मामलों से यह साफ है कि हमार...