नैनीताल, दिसम्बर 14 -- नैनीताल, संवाददाता। लेक सिटी वेलफेयर क्लब की ओर से रविवार को नैनीताल के डीएसए मैदान में सेंचुरी पेपर मिल के सहयोग से पागल जिमखाना कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें कई प्रतियोगिताएं कराई गईं। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट ने किया। सर्वश्रेष्ठ पागल का खिताब लावण्या साह के नाम रहा। इस दौरान दौड़ प्रतियोगिता में सावित्री अव्वल रहीं। सांसद भट्ट ने पागल जिमखाना जैसे आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम आपसी मेलजोल, सौहार्द्र और सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि क्लब अपनी स्थापना के बाद से निरंतर विविध गतिविधियों का आयोजन कर रहा है, जिससे लोगों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच मिल रहा है। उन्होंने क्लब को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस दौरान मटका रेस में ...