चतरा, नवम्बर 17 -- इटखोरी प्रतिनिधि झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (झालसा) के तत्वावधान में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के निर्देश पर सोमवार को ग्राम परसौनी एवं इटखोरी में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। अधिकार मित्र (पीएलवी) पुनम देवी एवं आरती देवी, अशोक कुमार प्रजापति पंकज कुमार, हेमनती कुमारी के द्वारा लोगों को माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम-2007 के बारे में जानकारी दी गई। अधिकार मित्र ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि बुजुर्गों का सम्मान और उनका भरण पोषण परिवार एवं समाज की नैतिक जिम्मेदारी है। सरकार के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित है। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों जैसे- रेलवे, बैंक एवं अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों के सुविधा के लिए अ...