पीलीभीत, फरवरी 7 -- बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल बरखेड़ा में चल रहे स्थापत्य एवं वास्तु ज्ञान कथा यज्ञ में बोलते हुए आचार्य सुशील बलूनी ने कहा कि परिवार के सभी सदस्य प्रतिदिन प्रातः काल उठने के साथ ही वृद्ध माता-पिता, दादा-दादी तथा अपने से बड़ों के चरण स्पर्श करते हुए नमन करना चाहिए। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलने से सुख-शांति का वातावरण बना रहता है। सत्संग में जाने से पुण्य की प्राप्ति और ज्ञान चक्षु खुलते हैं। इसके साथ ही भगवान श्रीराम की लीलाओं का विस्तार से वर्णन करते हुए आचार्य ने कहा कि भगवान श्रीराम के चरित्र का अनुसरण प्रत्येक व्यक्ति को अवश्य करना चाहिए। कर्म पर निष्ठा में ही किसी भी फल की प्राप्ति छुपी होती है। हनुमान जी पर चर्चा करते हुए आचार्य बलुनी ने बताया कि सही गुरु अथवा देव प्राप्ति होने पर राम दूत हनुमान जी क...