चित्रकूट, जनवरी 10 -- चित्रकूट, संवाददाता। मुख्यालय कर्वी से सटे विनायकपुर में संचालित वृद्धाश्रम में अत्यधिक सर्दी को देखते हुए डीएम पुलकित गर्ग ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से बुजुर्गों को कंबल वितरण किया। उन्होंने आवासित बुजुर्गों से उनकी समस्याओं को जाना। भरोसा दिया कि उनकी समस्याएं प्राथमिकता से निस्तारित की जाएंगी। किसी को कोई परेशानी नहीं होने पाएगी। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर हुआ। वृद्धजनों ने वंदना गीत प्रस्तुत किया। डीएम ने सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, डा सुरेन्द्र अग्रवाल, डा सुधीर अग्रवाल, डा प्रमोद अग्रवाल, डा महेन्द्र अग्रवाल एवं समाज कल्याण अधिकारी वैभव त्रिपाठी के साथ सभी 60 बुजुर्गों को कंबल के साथ ही गर्म कपड़े बांटे। उन्होंने कहा कि वृद्धाश्रम का संचालन सेवा उत्थान संस्थान के मा...