रिषिकेष, नवम्बर 10 -- लक्ष्मणझूला कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में अकेले रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। इसके लिए बुजुर्गों के नाम की सूची भी तैयार की जा रही है, जिससे वह लगातार वरिष्ठ नागरिकों के संपर्क में रह सकें। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों का ख्याल रखने के लिए थाना स्तर पर पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया है। टीम में शामिल पुलिस कार्मिक समय-समय पर एकल और वरिष्ठ नागरिकों के घर जाकर उनका हाल जानेंगे। उन्हें हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। टीम एसआई राजेश सेमवाल, लक्ष्मण सिंह कुंवार, सुरेंद्र सिंह, राहुल, महेंद्र सिंह, चंद्रशेखर, नरेश, विनोद दिलवाल आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...