अररिया, फरवरी 14 -- बुनियाद केंद्र में कई सुविधाए उपलब्ध हैं : डीएलएसए सेक्रेटरी बुनियाद केंद्र का औचक निरीक्षण कर कई बिंदुओं पर की गयी जांच अररिया, विधि संवाददाता। न्यायमण्डल के अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव गुरूवार को अररिया आरएस स्थित बुनियाद केंद्र का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण प्रिंसिपल जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय के दिशा निर्देश पर किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी बुनियाद केंद्र में बुजुर्ग, दिव्यांग, बच्चे व विधवा को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। इस मौके पर बुनियाद केन्द्र के जिला प्रबंधक इकबाल आसिफ ने अवर न्यायधीश को बताया कि बुनियाद केन्द्र में वृद्धजनों के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसमें, फिजियोथैरैपी, दिव्यांगता, सामाजिक पुनर्वास की व्यवस्था आदि शामिल है।...