जहानाबाद, नवम्बर 29 -- टाडा के तहत बंद कैदी का. लक्ष्मण साव का हुआ अंतिम संस्कार माले के पूर्व विधायक समेत कई वरिष्ठ नेता हुए शामिल अरवल निज संवाददाता। गया सेंट्रल जेल में सजायफ्ता कैदी का. लक्ष्मण साव की मौत के बाद शनिवार को शहर के जनकपुर धाम पर अंतिम संस्कार किया गया। विदित हो कि एनएमसीएच गया में इलाज के क्रम में लक्ष्मण साव की मौत हो गयी थी। लेकिन उनके परिवार के लोग बाहर थे जिसके कारण अंतिम संस्कार नहीं हो सका था। शनिवार को सूरत से उनके नाती सुधीर साव के आने के बाद अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में भाकपा माले के पूर्व विधायक महानंद सिंह, जिला सचिव जितेंद्र यादव, भाकपा माले के वरिष्ठ नेता त्रिभुवन शर्मा, शाह शाद, अरवल प्रखंड सचिव महेंद्र प्रसाद, नंदकिशोर कुमार , उपेंद्र पासवान, रामकुमार सिन्हा, शोएब आलम, मिथिलेश यादव, मधेश्वर प्...